उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर में तेज बारिश ने मचाई तबाही, एक बच्चे की मौत - आवास विकास कॉलोनी

लखीमपुर खीरी में बारिश के दौरान एक भाई-बहन नाले में डूब गए. पास में खड़े कुछ लोगों ने बहन को बाहर निकल लिया, लेकिन भाई की मौत हो गई.

etv bharat
लखीमपुर में तेज बारिश

By

Published : Sep 25, 2022, 10:47 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में रविवार सुबह से तेज बारिश के चलते शहर एक तालाब के रूप में तब्दील हो गया. बारिश ने एक तरफ नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. वहीं, शहर के हाथीपुर उत्तरी मोहल्ले में नगरपालिका के खुले नाले में के तेज बहाव में एक भाई-बहन बह गए, जिसमें 8 वर्षीय भाई की मौत हो गई और बहन को पास में खड़े कुछ लोगों ने बचा लिया.

बारिश के चलते शहर के निचले मोहल्ला ,गंगोत्री नगर, शिव कॉलोनी, अर्जुन पुरवा, नई बस्ती आदि में घरों में पानी घुसने शुरू हो गया. वहीं, नई बनी आवास विकास कॉलोनी के घरों में भी बारिश के पानी ने घोषणा शुरू की, तो हाहाकार मच गई. कई लोगों की बेसमेंट पर बनी दुकानों में भी बारिश के पानी ने भारी नुकसान किया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी में हुए जलभराव में महबूब अली के आठ वर्षीय बेटे जुनैद की नाले में डूबकर मौत हो गई. जुनैद अपनी बहन के साथ बारिश के बाद कुछ सामान लेने निकला था, लेकिन नाले पर पत्थर न पड़े होने की वजह से तेज धार में डूब गया. जुनैद की बहन को पड़ोस में खड़े लोगों ने बचा लिया. जुनैद का शव बाद में पानी मे करीब 400 मीटर की दूरी पर मिला.

पढ़ेंः राजधानी लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, 34 जिलों में यलो अलर्ट

जिले में बारिश से फसलों को भी भारी तबाही हुई है. गन्ना, धान और सब्जियों की खेती को बड़ा नुकसान पहुंचा है. साथ ही केले की फसल भी तेज बारिश में गिर गई है.

पढ़ेंः सहारनपुर में बारिश में गिरा पुराना मकान, बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details