उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा : केंन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर तय नहीं हो पाए आरोप, अभियोजन ने मांगा समय - लखीमपुर खीरी हिंसा की अगली सुनवाई

ईटीवी भारत
लखीमपुर खीरी हिंसा

By

Published : Apr 26, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 9:29 PM IST

20:49 April 26

केंन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 पर नहीं तय हो पाए आरोप

लखीमपुर खीरी:हिंसा मामले में केंन्द्रीय मंत्री के बेटे व मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर मंगलवार को जिला जज अदालत में आरोप तय नहीं हो पाए. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में अभियोजन ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की तरफ से दाखिल की गई डिस्चार्ज अर्जी पर जवाब देने के लिए अभियोजन ने अदालत से और समय मांगा है. इसके बाद अदालत ने 10 मई की तारीख तय की है.

तय की गई आगामी 10 मई की तारीख को सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होना है. वहीं लखीमपुर हिंसा मामले में दर्ज दूसरे मुकदमे में भी अदालत ने जेल में बंद किसान पक्ष के 4 आरोपियों पर भी आरोप तय नहीं हो पाए. अदालत ने अब 9 मई को इस मामले की सुनवाई की तारीख तय की है. मंगलवार को हिंसा के मुकदमे में मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों को अदालत के सामने हाजिर होना था.

आरोप तय करने की कार्यवाही के लिहाज से यह पेशी अहम मानी जा रही थी. आशीष मिश्रा मोनू समेत 14 आरोपी इस वक्त 4 किसानों और एक पत्रकार को थार जीप से रौंदकर हत्या के मामले में जेल में बंद है. वहीं, जेल प्रशासन की तरफ से एक अर्जी अदालत में दाखिल की गई है. अर्जी में कहा गया कि भीड़भाड़ की वजह से आशीष समेत सभी आरोपियों को अदालत में हाजिर करा पाना संभव नहीं है.

इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराए जाने की अपील की गई. अदालत ने अपील स्वीकार करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की थी. डीजीसी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी आशीष मिश्रा, आशीष पांडे और सुमित जायसवाल की तरफ से डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल हो चुकी है. इसका जवाब देने के लिए अभियोजन ने अदालत से समय मांगा है. उधर अन्य आरोपियों की तरफ से डिस्चार्ज अर्जी दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है. जिला जज की अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 मई की होगी.

भाजपा कर्तकर्ताओ की हत्या के मामले में भी सुनवाई 9 मई को
लखीमपुर हिंसा मामले में ही थार जीप चढ़ाने के बाद हुई हिंसा में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या हुई थी. इस हत्या के मुकदमे में 4 आरोपी जेल में बंद हैं. जिन पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा श्यामसुंदर निषाद और हरिओम मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी जेल में बंद चारों आरोपी विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह आदि को अदालत में लाया गया था. इन पर आरोप तय नहीं हो पाया, अब अदालत ने 9 मई को आरोप तय करने की डेट मुकर्रर की है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

Last Updated : Apr 26, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details