लखीमपुर खीरीःजनपद केतिकुनिया हिंसा कांड (Tikuniya violence case) में दर्ज कराए गए क्रॉस केस में भी चारों आरोपियों पर अदालत ने सोमवार को आरोप तय कर दिये. एडीजे सुनील वर्मा (ADJ Sunil Verma) ने आरोपियों पर आरोप तय करने के बाद अभियोजन से साक्ष्य के लिए 15 दिसंबर की तारीख नियत की है. अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को वादी मुकदमा सुमित जायसवाल को पेश कर उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे.
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर को तिकुनिया हिंसा कांड के दौरान 2 भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले में भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमें की विवेचना करते हुए एसआईटी (SIT) ने विचित्र सिंह पर आईपीसी की धारा 109,114, 504, 427 और 436 में और आरोपी कमलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और गुरविन्दर पर आईपीसी की धारा 143,147,148, 149, 323, 325, 427,504, 436 और 302 में 21 जनवरी को ही सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था.