लखीमपुर खीरी: जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कुर्ता-पायजामा पहनकर घूसखोरी का भंडाफोड़ करने जिला पंचायत पहुंचे थे. जिला पंचायत में नोटिस देने के लिए सीडीओ लाइन में लग गए. उनका नंबर आया तो कर्मचारी उनसे ही न्यू न्यूज के बदले चाय-पानी के पैसे मांगने लगा. इसके बाद सीडीओ ने कर्मचारी को अपना आचरण सुधारने की नसीहत दे डाली. इसके बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
ऐसे किया भंडाफोड़
खीरी जिले के जिला मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अरविंद कुमार सिंह को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग नोड्यूज और नामांकन बिक्री के नाम पर प्रत्याशियों से वसूली कर रहे हैं. इस खबर की सच्चाई जानने के लिए सीडीओ ने अपना भेष बदला और साधारण कुर्ता-पायजामा पहन लिया. इसके बाद मुंह पर मास्क लगाकर पहले कलेक्ट्रेट न्यायालय में पहुंचकर नामांकन पत्र बिक्री की व्यवस्था देखी. यहां उन्हें सब कुछ ठीक-ठाक मिला. सीडीओ इसके बाद एसडीएम न्यायालय पहुंचे. यहां भी उनको व्यवस्थाएं ठीक ही दिखीं. इसके बाद सीडीओ जिला पंचायत पहुंचे. यहां लाइन में लगकर नोड्यूज लेने लगे. कर्मचारी ने सीडीओ से ही चाय-पानी के पैसे मांग लिए. इस पर सीडीओ अरविंद कुमार सिंह तैश में आ गए. सीडीओ ने कर्मचारी को अपना परिचय दिया, तो कर्मचारी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. कर्मचारी को सीडीओ ने आचरण सुधारने की नसीहत दी. इसके बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
पढ़ें-कमरे में पानी लेकर पहुंची प्रेमिका, फांसी पर लटका मिला प्रेमी
खुलासा: CDO से कर्मचारी ने मांगे चाय-पानी के पैसे, जानें फिर क्या हुआ - लखीमपुर खीरी जिला पंचायत
यूपी के लखीमपुर खीरी में घूसखोरी का भंडाफोड़ करने के लिए सीडीओ कुर्ता पायजामा पहनकर जिला पंचायत पहुंच गए. जिला पंचायत में नोटिस देने के लिए लाइन में लगे सीडीओ का नंबर आया, तो वहां के एक कर्मचारी ने उनसे ही पैसे वसूलने की कोशिश की.
नहीं चलेगा बीमारी का बहाना
पंचायत चुनाव के दौरान बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी कटवाने की कोशिश में लगे कर्मचारियों के लिए इस बार बुरी खबर है. सीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बीमारी का बहाना लेकर चुनाव ड्यूटी न करने वाले कर्मचारियों के चेकअप के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाने के निर्देश सीएमओ को दिया है. अब जो भी कर्मचारी बीमारी के चलते चुनाव ड्यूटी से मुक्ति का आवेदन करेंगे, उनको सीएमओ कार्यालय में पांच डॉक्टरों के पैनल का सामना करना पड़ेगा.