उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: धर्म परिवर्तन के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज - लखीमपुर खीरी में धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

धर्म परिवर्तन के प्रयास में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Sep 3, 2019, 12:54 AM IST

लखीमपुर खीरी: जनपद में धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश मे आया है. इसके बाद से कुछ हिंदू संगठन आक्रोश में आकर मौके पर पहुंचे. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा दिया. धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे विशेष धर्म के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

धर्म परिवर्तन के प्रयास में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज.
  • जनपद में पुलिस को कई जगहों से धर्म परिवर्तन कराने की सूचनाएं मिल रहीं थीं.
  • सदर कोतवाली इलाके के ज्ञानपुर गांव में कुछ के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.
  • सूचना मिलने पर जागरण मंच के संयोजक विनोद गुप्ता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन का प्रयास करा रहे तीनों लोगों को घेर लिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस मुख्य प्रचारक समेत तीन लोगों को पकड़कर सदर कोतवाली ले आई.
  • इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

धर्म परिवर्तन के मामले में तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है.
विजय आनंद, सीओ सदर सीटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details