लखीमपुर खीरी : घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में लगी आग, जलकर राख - swift car caught fire
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. वहीं मौके पर जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.
लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली इलाके में देर रात घर के बहर खड़ी स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई. वहीं मौके पर जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला त्रिपाठी नगर में धीरेंद्र गुप्ता के घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई. जानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचित किया. वहीं आग पर नियंत्रण के लिए खुद प्रयासरत हो गया, लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि गाड़ी में आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल सका है. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन में जुटी हुई हैं.