लखीमपुर :छत्तीसगढ़ में दुर्गापूजा से लौट रहे श्रद्धालुओं को चार पहिया वाहन से रौंदे जाने के मामले में, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ ही अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि देखना है लखीमपुर आने वालों में से कौन कौन छत्तीसगढ़ तक जाता है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को बेकाबू कार ने मूर्ति विसजर्न के लिए निकले लोगों को कुचल दिया. तेज रफ्तार कार से रौंदे जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पलात में इलाज के लिए भेजा गया है. इस मामले में सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस के साथ ही सपा और छत्तीसगढ़ के सीएम पर हमला बोला है.
यूपी कैबिनेट मंत्री ने छत्तीसगढ़ की घटना को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना - lakhimpur latest news
छत्तीसगढ़ में दुर्गापूजा से लौट रहे श्रद्धालुओं को चार पहिया वाहन से रौंदे जाने के मामले में, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ ही अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है
कैबिनेट मंत्री ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि लखीमपुर में आंसू बहाने पहुंचे भाई-बहन छत्तीसगढ़ जाते हैं या नहीं. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के सपने देखने वाले रथयात्रा निकाल रहे हैं. उनका कहना था ये लखीमपुर तक तो गए थे, क्या रथयात्रा निकालने वाले छत्तीसगढ़ जाएंगे या सिर्फ लखीमपुर की ही घटना से वो दुखी हुए थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम से पूछा कि वो अब किस रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर जाकर धरना देंगे.
इसे भी पढे़ं-सपा, बसपा और कांग्रेस पर सख्त ओवैसी, काशी से गोरखपुर तक के लिए बनाई ये खास रणनीति!
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मंत्री के बेटे की कार से किसानों को रौंदे जाने की घटना को लेकर पूरे यूपी में राजनीति गरमा गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में उसी तरह की घटना होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ने वहां की सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के साथ ही सपा व छत्तीसगढ़ के सीएम पर निशाना साधते हुए बयान दिया है.