उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: निघासन उपचुनाव, जानिए किसके बीच है सियासी संग्राम - यूपी न्यूज

जिले में निघासन विधानसभा सीट पर बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी, सपा और कांग्रेस समेत कुल सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

By

Published : Apr 27, 2019, 3:17 PM IST

लखीमपुर खीरी :लोकसभा चुनाव के साथ-साथ खीरी जिले में निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी हो रहा है. बीजेपी पर इस उपचुनाव में अपना सियासी किला बचाने की चुनौती है, तो वहीं निघासन के सियासी किले पर कब्जे को लेकर सात प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी, सपा और कांग्रेस में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो रहा है.

सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

लोकसभा के साथ ही होगा विधानसभा का उपचुनाव

  • निघासन विधानसभा सीट पर बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा के निधन के बाद यहां चुनाव हो रहा है.
  • 2014 में भी निघासन एक उपचुनाव झेल चुका है.
  • बीजेपी ने निघासन में यहां के सिटिंग एमएलए रहे स्वर्गीय राम कुमार वर्मा के पुत्र शशांक वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
  • शशांक वर्मा की डगर इतनी आसान नहीं है, क्योंकि समाजवादी पार्टी से मोहम्मद कय्यूम और कांग्रेस से अटल शुक्ला सामने से बराबर ताल ठोक रहे हैं.

निघासन विधानसभा से जुड़े आकड़े

  • निघासन विधानसभा में कुल 1,80,535 पुरुष और 1,53,144 महिला मतदाता हैं.
  • इस विधानसभा में सात थर्ड जेंडर के भी वोट हैं.
  • निघासन विधानसभा चुनाव में 189 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इस विधानसभा में पंजाब से आए लोग भी भारी तादाद में रहते हैं, मौर्य बिरादरी का भी यहां दबदबा है. इसके अलावा कुर्मी, ब्राम्हण, दलित और मुस्लिमों की तादाद भी अच्छी खासी है. अब जनता 29 अप्रैल को ईवीएम में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद करने वाली है. वहीं जीत का दावा सभी सियासी दल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details