लखीमपुर खीरी :लोकसभा चुनाव के साथ-साथ खीरी जिले में निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी हो रहा है. बीजेपी पर इस उपचुनाव में अपना सियासी किला बचाने की चुनौती है, तो वहीं निघासन के सियासी किले पर कब्जे को लेकर सात प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी, सपा और कांग्रेस में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो रहा है.
लोकसभा के साथ ही होगा विधानसभा का उपचुनाव
- निघासन विधानसभा सीट पर बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा के निधन के बाद यहां चुनाव हो रहा है.
- 2014 में भी निघासन एक उपचुनाव झेल चुका है.
- बीजेपी ने निघासन में यहां के सिटिंग एमएलए रहे स्वर्गीय राम कुमार वर्मा के पुत्र शशांक वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
- शशांक वर्मा की डगर इतनी आसान नहीं है, क्योंकि समाजवादी पार्टी से मोहम्मद कय्यूम और कांग्रेस से अटल शुक्ला सामने से बराबर ताल ठोक रहे हैं.