लखीमपुर खीरी :जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस गन्ने से भरे ट्राली में जा घुसी. इस हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा है. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
गन्ने से भरी ट्राली में टकराई बस, 24 लोग घायल - सड़क हादसे में 24 लोग घायल
यूपी के लखीमपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस गन्ने से भरी ट्राली में जा घुसी. इस हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. गंभीर रुप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में 24 लोग घायल.
गन्ने से भरी ट्राली से टकराई बस
- हादसा मैगलगंज थाना क्षेत्र अमरोलिया गांव के पास हुआ.
- सभी श्रद्धालु साकार विश्व हरि के सत्संग से वापस लौट रहे थे.
- श्रद्धालुओं से भरी बस गन्ना भरी ट्राली में जा घुसी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा.
- डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
- सभी घायल पड़ोसी जिले हरदोई के बताए जा रहे हैं.
Last Updated : Oct 23, 2019, 2:09 AM IST