उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा रावण, लगे जय श्रीराम के जयकारे - lakhimpur 2019 dussehra news

लखीमपुर खीरी में 155वीं रामलीला में रावण दहन के मौके पर रावण का पुतला जलाया गया. जिले में ऐतिहासिक रामलीला के बाद विजयादशमी के दिन से दीपावली तक चलने वाला मेला भी शुरु हो गया.

देखते ही देखते धू धू कर जल उठा रावण

By

Published : Oct 8, 2019, 11:35 PM IST

लखीमपुर: जिले में 155वीं रामलीला में रावण दहन का आयोजन किया गया. राम ने रावण को तीर मारा और रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा. बुराई पर अच्छाई की जीत पर वहां उपस्थित हजारों लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. जिले में ऐतिहासिक रामलीला के बाद, विजयादशमी के दिन से दीपावली तक चलने वाले मेले की भी शुरुआत हो गयी.

देखते ही देखते धू धू कर जल उठा रावण
रामलीला के बाद दिवाली तक चलने वाले मेले का आयोजन
खीरी जिले की ऐतिहासिक रामलीला में विजयादशमी के पर्व पर रावण वध का मंचन किया गया, जिसमें राम रावण की सेनाएं आमने-सामने थीं. दोनों में जमकर युद्ध हुआ. राम की तरफ से वानर सेना तो रावण की तरफ से राक्षसों की सेना ने वार किया. हजारों लोग रामलीला के मंचन को देखने उमड़े थे. इस मौके पर हर वर्ग, हर धर्म के लगभग हजारों की संख्या में लोग रावण वध देखने दूर दूर से आये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details