लखीमपुर : आवारा और छुट्टे जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में रखने के सीएम योगी के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसकी बानगी लखीमपुर खीरी में देखने को मिली, जहां एक घर की छत पर एक सांड चढ़ गया. वह घंटों वहीं रहा. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.
दरअसल, लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शारदा नदी के बंधे के बीच फूलबेहड़ कोतवाली इलाके के बड़ा गांव बसहा में एक सांड एक घर की छत पर चढ़ गया. यह घर रमजानी सेठ का बताया जा रहा है. सेठ अपनी ससुराल प्रयागराज गए हुए हैं. घर में कोई नहीं था. घर की दीवार थोड़ी सी टूटी थी. सांड किसी तरह घर के आंगन में दाखिल हुआ, इसके बाद वह जीने के रास्ते छत पर चढ़ गया.
जानकारी देते हुए संवाददाता गांव वालों ने शाम को छत पर चढ़े सांड को देखा तो हैरान रह गए. लोगों ने ग्राम प्रधान छोटन सिंह को भी खबर दी. ग्राम प्रधान भी कुछ लोगों को लेकर सांड को उतारने के लिए आए, पर सांड उतरने को राजी नहीं था. वो बार-बार हमलावर हो जाता. काफी प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान और गांव वाले सांड को उतार नहीं पाए. बताया जा रहा है कि फूलबेहड़ कोतवाल को जब सांड के छत पर चढ़ने की बात बताई गई तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा कि पुलिस इसमें क्या कर सकती है? देर रात तक सांड वहीं रहा. इससे आसपास के घरों के लोग सहमे रहे.
एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि पशु चिकित्सकों और फायर ब्रिगेड से बात करके टीम भेजी जाएगी. सांड को किसी तरह सुरक्षित छत से उतारा जाएगा. अगर रात में संभव हुआ तो रात में नहीं तो सुबह ऑपरेशन सांड चलेगा.