लखीमपुर खीरी:दलित युवक की पिटाई में पुलिस ने बसपा नेता मोहन बाजपेई(mohan bajpai) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को मेडिकल करवाकर तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने मोहन बाजपेई समेत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
बसपा नेता मोहन बाजपेई के दामाद के हॉस्पिटल में शनिवार की रात एक बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें शहर के मोहल्ला कमलापुर निवासी सतीश राजपूत भी गया था. यहां सेल्फी खींचने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें सतीश को काली स्कॉर्पियो से उठाकर बसपा नेता मोहन बाजपेई के घर ले जाया गया. यहां उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसको गंभीर चोटें भी आई थीं.
पुलिस ने सतीश की तहरीर पर बसपा नेता मोहन बाजपेई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. मुकदमे में अपहरण, बलवा, मारपीट, गाली-गलौज और दलित एक्ट की धाराएं लगाई गई थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए मोहन बाजपेई के घर दबिश दी, लेकिन वहां कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने मोहन बाजपेई को हिरासत में ले लिया. रात भर वह पुलिस हिरासत में रहे. सोमवार की सुबह पुलिस ने मोहन बाजपेई का मेडिकल करवाया. मोहन के साथ उनके साथी जीतू राज और रामनरेश सुमन की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सोमवार की दोपहर तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है.