लखीमपुर खीरी:जिले में शराब के नशे में भाई ने बहन को गोली मार दी. बहन द्वारा रोटियां गोल न बनने की वजह से भाई ने बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला-
- मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा का है.
- मृतका सुमन सिंह का विवाह एक वर्ष पहले शाहजहांपुर के तिलहर हुआ था.
- दो दिन पहले वह ससुराल से मायके आई थी.
- सोमवार रात खाना बनाने को लेकर घर में विवाद हो गया.
- नशे में धुत चचेरे भाई ने खाना अच्छा नहीं बनने को लेकर उससे झगड़ा करने लगा.
- झगड़ा कुछ इस कदर बढ़ गया की लाइसेंसी बंदूक से शराबी भाई ने बहन को गोली मार दी.
- इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- अभियुक्त बंदूक के साथ मौके से फरार हो गया.