उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: न बैंड न बाजा, बाइक पर दूल्हे के साथ विदा हुई दुल्हन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान शादी सामरोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, बाइक पर दूल्हे के साथ दुल्हन विदा की गयी. बिना बैंडबाजे की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

दुल्हन को बाइक पर किया गया विदा
दुल्हन को बाइक पर किया गया विदा

By

Published : Apr 23, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 11:00 AM IST

लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के कारण शादियों पर भी ग्रहण लग गया है. जिले में एक शादी सामारोह में कन्या पक्ष के लोगों ने द्वारचार में दूल्हे और बारातियों के हाथ साबुन से धुलवाए. इसके बाद विदाई की रस्म अदा की गयी. इस अनोखी शादी में पूरी तरह से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते बाइक पर दुल्हे के साथ दुल्हन विदा हुई.

सादे तरीके से की गयी शादी
जनपद के राज गांव में अर्जुन लाल की बेटी आरती की शादी प्रेम नगर गांव के रहने वाले गुड्डन के बेटे संतराम के साथ तय हुई थी. पांच महीने पहले ही शादी की लगन और डेट तय हो गई थी. लॉकडाउन के कारण दोनों पक्षों के लोग असमंजसय में पड़ गए कि शादी की डेट कब रखी जाए. दोनों पक्षों ने समझदारी से काम लेते हुए शादी को सादे तरीके से कराने का निर्णय लिया.

बाराती पांच बाइक पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे. वर पक्ष के लोग जैसे ही कन्या पक्ष के द्वार पर पहुंचे वैसे ही कन्या पक्ष के लोग बारातियों के साबुन से हाथ धुलवाए. वहीं हलुआ-पूड़ी खिलाकर बारातियों का स्वागत किया गया. इसके साथ ही शादी की रस्म संपन्न की गयीं. विदाई में दूल्हे के एक रिश्तेदार की बाइक पर दूल्हा-दुल्हन को बैठाकर विदा किया गया.

Last Updated : Apr 23, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details