उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमरे में पानी लेकर पहुंची प्रेमिका, फांसी पर लटका मिला प्रेमी - लखीमपुर खीरी न्यूज

लखीमपुर खीरी में एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि प्रेमिका प्रेमी के खाने के लिए कुछ बाहर लेने गई थी. जब वह पानी लेकर कमरे में गई तो प्रेमी फांसी के फंदे पर लटका मिला. युवती ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी.

युवक ने की आत्महत्या.
युवक ने की आत्महत्या.

By

Published : Apr 6, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:03 PM IST

लखीमपुर खीरीः शहर में मंगलवार की सुबह एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर फांसी लगा ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि प्रेमिका, प्रेमी के खाने के लिए और पानी लेने घर से बाहर गई थी. जब वह वापस आई तो प्रेमिका ने प्रेमी के शव को अपने कमरे में लटकता हुआ देखा. प्रेमिका ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी. सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.

जानकारी देते एएसपी.

ये है पूरा मामला
ईसानगर थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेयर था. वह लखीमपुर शहर में अपने फूफा के घर में रहता था. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह डूडा ऑफिस जाने के लिए घर से निकला, लेकिन वह अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. बताया जाता है कि प्रेमिका घर पर अकेली थी. प्रेमिका, प्रेमी के लिए कुछ खाने के लिए दुकान पर गई थी. इसी बीच युवक ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली.

इसे भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए की जाए गेहूं की खरीद: सीएम योगी

कुछ देर बाद जब प्रेमिका घर आई तो प्रेमी का शव कमरे में लटकते हुए देखा. उसने तुरंत घटना की जानकारी अपनी मां और पड़ोसियों को दी. सूचना पाकर आसपास की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर शहर कोतवाल मौके पर पहुंच गए. शव को नीचे उतरवाया.

फॉरेंसिक टीम ने किया मौका मुआयना

एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजकर सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है. शव के आसपास के सभी फिंगरप्रिंट लिए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details