लखीमपुर खीरी:मितौली थाना क्षेत्र के दरी नगरा गांव में पहले युवती ने पेड़ से लटककर जान दे दी. थोड़ी ही देर बाद गांव के ही एक युवक ने भी फांसी लगा ली. पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. फिलहाल दोनों के परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
मितौली थाना इलाके के गांव दरी नगरा निवासी राम प्रसाद की बेटी राधा देवी (18) का शव उसके घर के सामने बकैना के पेड़ से लटकता मिला. रात को खेतों की रखवाली कर जब रामप्रसाद सुबह करीब पांच बजे घर वापस लौटा, तो बेटी का शव उसे घर के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतका की मां की करीब पांच वर्ष पहले मौत हो गई थी. सात बहनों में तीसरे नंबर की राधा का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताते है कि राधा के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच गांव के रहने वाले राम भजन के बेटे सत्य प्रकाश (20) ने भी गांव के बाहर कदंब के पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. बताते हैं कि खेतों की ओर जा रहे सत्य प्रकाश के पीछे उसका भाई भी गया था. लेकिन, वह उसकी मंशा को भांप नहीं सका. सत्य प्रकाश की मौत उसके भाई की आंखों के सामने ही हो गई. लेकिन, वह चाहकर भी कुछ न कर सका. काफी ऊंचाई से लटकने के कारण हाथों में केवल पैर ही छू सके. मृतक सत्य प्रकाश की मां करीब 10 वर्ष पहले कहीं चली गई थी. चार भाइयों में दूसरे नंबर का सत्य प्रकाश खेती में ही पिता का हाथ बंटाता था. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. फिलहाल गांव के लोग मामला प्रेम प्रसंग का बता रहे हैं. लेकिन दोनों के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.