लखीमपुर खीरी: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व की वादियों में रमे हैं. रणदीप जंगलों तीन दिनों से दुधवा के खूबसूरत जंगल में बाघ, बारहसिंघा और हिरणों के साथ जंगली हाथी और गैंडों के दीदार कर रहे हैं. दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रणदीप दुधवा के पुराने फैन हैं.
रणदीप ने बोटिंग का लिया आनंद. कर्तनिया घाट में देखे घड़ियाल
रणदीप हुड्डा ने दो दिन पहले दुधवा और कर्तनिया घाट पहुंचे. जहां उन्होंने बोटिंग की और खूबसूरत फना फ्लोरा का आनंद लिया. रणदीप का कैमरा बराबर जंगलों की खूबसूरती को अपने कैमरे में उतारता रहा. तराई के दुधवा टाइगर रिजर्व से रणदीप हुड्डा को विशेष लगाव है. रणदीप हुड्डा अक्सर तराई के जंगलों की सैर करने के लिए आया करते हैं. दुधवा में रणदीप ने सफारी की और वाइल्ड ब्यूटी को अपने कैमरे में कैद किया.
बिली अर्जन सिंह को मानते हैं आइकॉन
रणदीप हुड्डा दुधवा टाइगर रिजर्व की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पद्मश्री बिली अर्जन सिंह को वाइल्ड आइकॉन मानते हैं. रणदीप हमेशा बिली अर्जन सिंह की विरासत को बचाने की बात करते हैं. रणदीप कहते हैं कि बिली को उनके वाइल्ड लाइफ में कामों का जितना श्रेय मिलना चाहिए, उतना नहीं मिला. बिली की लिखी किताबों और उनके दुधवा के लिए किए कामों को आगे बढ़ाने की इच्छा भी रखते हैं.
दुधवा के प्रोमोशन की शार्ट फिल्म बनाने पर विचार
दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार कहते हैं कि प्रकृति प्रेमी रणदीप हुड्डा देशभर के टाइगर रिजर्व और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में अक्सर ही जाते रहते हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व भी उनकी खास पसंदीदा जगहों में से एक है. तराई के जंगलों के शौकीन रणदीप जल्द ही दुधवा टाइगर रिजर्व को प्रमोट करने के लिए एक शॉर्ट बना सकते हैं. कहा कि जल्द ही दुधवा की एक प्रमोशनल फिल्म रणदीप के साथ बनाने की कोशिश की जाएगी.
अपनी वेब सीरीज की शूटिंग को लखनऊ आए थे रणदीप
रणदीप हुड्डा अपनी वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए हुए थे. इस दौरान वे अपने आपको दुधवा टाइगर रिजर्व आने से नहीं रोक पाए और वेब सीरीज का काम बीच में छोड़कर वह तीन दिनों के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व में प्रकृति की गोद में आ गए. इस दौरान वह एक दिन के लिए कर्तनिया घाट भी गए. साथ ही किशनपुर सेंचुरी और दुधवा टाइगर रिजर्व में भी रणदीप ने फोटोग्राफी की और वाइल्ड लाइफ को देखा.