उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में मिला तीन साल की बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सिंगाही थाना क्षेत्र में मर्डर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक तीन साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

murder of a girl in kheri
लखीमपुर खीरी में तीन साल की बच्ची का मिला शव.

By

Published : Sep 3, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 5:08 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. बच्ची के शरीर पर चोट के कुछ निशान भी मिले हैं. बच्ची बुधवार से लापता थी. वहीं बच्ची का शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर बच्ची को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी ने दी जानकारी.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • अपराध को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है लखीमपुर खीरी जिला
  • 10 जून 2011 को निघासन थाना क्षेत्र में मिला नाबलिग का शव पूरे देश में बना था चर्चा का केंद्र
  • कुछ साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में मनचलों ने छेड़छाड़ के बाद तलवार से युवती का काट डाला था हाथ

बता दें कि खीरी जिला हमेशा से ही महिला सम्बन्धी अपराधों को लेकर चर्चा में बना रहता है. इस महीने जिले में महिला सम्बन्धी अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. ईसानगर थाना क्षेत्र में दलित बालिका से रेप के बाद हत्या, नीमगांव थाना क्षेत्र में दलित किशोरी की रेप कर हत्या और अब थाना सिंगाही क्षेत्र में तीन वर्षीय बालिका की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.

एसपी सतेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया है. एसपी पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य निकल कर आएगा, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-सतेंद्र कुमार, एसपी

Last Updated : Sep 3, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details