लखीमपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की मूर्ति पर अराजकतत्वों ने काला कपड़ा लपेट दिया. इन्दिरा गांंधी की मूर्ति पर काला कपड़ा लपेटने से नाराज कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया. वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस ने मूर्ति से कपड़ा हटवाया. कांग्रेसी इस घटना को अंजाम देने वाले खुराफाती तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानें पूरा मामला
- गोला गोकर्ण नाथ कोतवाली के ठीक मुख्य सामने चौराहे पर इन्दिरा पार्क बना हुआ है.
- पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति लगी हुई है.
- रविवार रात किसी शरारती तत्व ने इन्दिरा की मूर्ति पर काला कपड़ा लपेट दिया.
- सुबह प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस विपुल गुप्ता अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे और विरोध जताया.
- कांग्रेसियों ने पुलिस और प्रशाशनिक अफसरों को इस घटना से अवगत कराया.