उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिकुनिया कांड के गवाह को धमका रहे हैं लखीमपुर खीरी के एसपी: भाकियू प्रदेश अध्यक्ष - Lakhimpur Kheri SP

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने लखीमपुर खीरी के एसपी पर तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह को धमकाने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि 31 मई की रात को तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. इसी मुद्दे को लेकर किसान पंचायत में हिस्सा लेने अजीत सिंह लखीमपुर खीरी पहुंचे थे.

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष.
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Jun 3, 2022, 11:08 AM IST

लखीमपुर खीरी:भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने खीरी एसपी पर गवाह को धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि 31 मई की रात को तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. इसे लेकर किसान यूनियन ने आज पंचायत की. भाकियू टिकैत गुट उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के अध्यक्ष अजीत सिंह आज किसान पंचायत में हिस्सा लेने लखीमपुर आए थे.

जानकारी देते भाकियू प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह.

अजीत सिंह ने आरोप लगाया को तिकुनिया हिंसा के गवाह को अब पुलिस धमका रही है और हमले की तफ्तीश न कर उल्टे दिलबाग सिंह पर ही एसपी दबाव बना रहे हैं. अजीत सिंह ने कहा कि किसान शांति के साथ बैठे थे, लेकिन लखीमपुर जिले में जो हो रहा है वह अच्छा नहीं है. तिकुनिया कांड के मामले को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष दिलबाग ही देखते हैं पर यह सब यहां के प्रशासन व मंत्री को रास नहीं आ रहा है. दिलबाग सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ, लेकिन प्रशासन इन्हीं से कबूलवाना चाहता है कि ऐसी घटना नहीं हुई.

प्रशासन कह रहा है कि लाइसेंसी असलहा लेने के लिए यह सब नाटक किया गया है, लेकिन लाइसेंस तो पहले से ही दिया जा रहा था तो फिर दिलबाग ऐसा क्यों करते? उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किसी के इशारे पर यह हमला हुआ है. अजीत सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन सुधर जाए नहीं तो यहां फिर किसानों का यहां जमावड़ा लग जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली बैठक में भी इस पर विचार किया जाएगा. उनका कहना है कि एसपी पीड़ित दिलबाग सिंह को धमका रहे हैं, कह रहे हैं कि घर पर बुलडोजर चलवा देंगे. गैंगेस्टर एक्ट में फंसा देंगे. दरअसल, एसपी गवाह दिलबाग सिंह से यह कहलवाना चाहते हैं कि उन्होंने खुद पर हमला करवाया है. पंचायत में तय हुआ कि उत्तराखंड के हरिद्वार मे होनेवाली आगामी बैठक में ये मुद्दा उठाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-क्या लाइसेंसी असलहा पाने के लिए तिकुनिया काण्ड के गवाह पर हुआ हमला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details