लखीमपुर खीरी:भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने खीरी एसपी पर गवाह को धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि 31 मई की रात को तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. इसे लेकर किसान यूनियन ने आज पंचायत की. भाकियू टिकैत गुट उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के अध्यक्ष अजीत सिंह आज किसान पंचायत में हिस्सा लेने लखीमपुर आए थे.
अजीत सिंह ने आरोप लगाया को तिकुनिया हिंसा के गवाह को अब पुलिस धमका रही है और हमले की तफ्तीश न कर उल्टे दिलबाग सिंह पर ही एसपी दबाव बना रहे हैं. अजीत सिंह ने कहा कि किसान शांति के साथ बैठे थे, लेकिन लखीमपुर जिले में जो हो रहा है वह अच्छा नहीं है. तिकुनिया कांड के मामले को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष दिलबाग ही देखते हैं पर यह सब यहां के प्रशासन व मंत्री को रास नहीं आ रहा है. दिलबाग सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ, लेकिन प्रशासन इन्हीं से कबूलवाना चाहता है कि ऐसी घटना नहीं हुई.