उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुरः राफेल मुद्दे पर भाजपा का वार, कांग्रेस की सदस्यता रद्द करने की मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में भाजपाइयों ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. भाजपाई सड़क पर उतरे और फ्लैग मार्च करके कांग्रेस की सदस्यता रद्द करने की मांग की. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क मार्च किया

By

Published : Nov 16, 2019, 5:20 PM IST

लखीमपुर-खीरीः सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राफेल मुद्दा अब कांग्रेस के पाले से भाजपा की ओर चला गया है. इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. भाजपाई सड़कों पर उतरकर कांग्रेस पर आक्रमक हो गए हैं. वे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

लखीमपुरखीरी में भाजपाइयों ने शनिवार को कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया. वे राफेल मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की. चौराहे पर कांग्रेस का पुतला जलाया. उन्होंने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा.

भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क मार्च किया

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, महामंत्री विजय शुक्ला रिंकू, नगर अध्यक्ष जितेंद्र साहनी समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. भाजपाइयों ने पुराने कार्यालय से जुलूस निकाला. कांग्रेस का पुतला फूंका और राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम अरूण कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में राफेल मुद्दे और राहुल गांधी द्वारा दुष्प्रचार के बारे में लिखते हुए कांग्रेस की सदस्यता रद्द और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

चौकीदार प्योर है, जिसने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे लांछन लगाने वाले राहुल गाँधी और कांग्रेस पर कार्रवाई हो.
-लोकेंद्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details