लखीमपुर:बीजेपी सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हर पंचायत में तिरंगा फहरेगा. सरकार वहां चुनाव भी कराएगी. सांसद ने कहा जम्मू कश्मीर का फिर से परसीमन होगा. राज्य में 114 विधानसभा सीटें होंगी. सरकार ने सोच समझकर ये बड़ा फैसला लिया है, जो देशहित में भी है और कश्मीर की जनता के हित में भी.
धारा 370 पर बोले बीजेपी सांसद
- कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना भारतीय जनसंघ के जमाने से बीजेपी का अपना एजेंडा था.
- सरकार ने पूरी तैयारी के साथ ये बड़ा फैसला लिया है.
- सांसद अजय मिश्र ने कहा कि सिर्फ तीन परिवार कश्मीर को चला रहे थे.
- जम्मू कश्मीर में आने वाले वक्त में विधानसभा चुनाव भी होंगे.
- 114 सीटें होंगी, जिनमे 90 पर अभी चुनाव कराए जाएंगे.
- कश्मीर में मंत्री भी होंगे और मुख्यमंत्री भी होंगे विधायक भी होंगे.