लखीमपुर खीरी:बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले में बाढ़ की हालत बिगड़ गई है. खीरी जिले में बीजेपी के पलिया इलाके के विधायक खुद बाढ़ में फंस गए. अपने इलाके में जाने के लिए निकले बीजेपी विधायक रोमी साहनी किसी भी तरह पलिया नहीं पहुंच पा रहे थे. सड़कों पर पानी भर गया है. कई जगह रेलवे ट्रैक भी टूट चुका है पर बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं. पलिया में एक भंडारा भी शुरू कराया जा रहा है. जिससे इलाके की जनता भूखी न सोए.
विधायक रोमी साहनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पलिया का संपर्क पूरी तरीके से टूटा हुआ है. निघासन की तरफ से भी पलिया जाने वाला मार्ग नौगवां के पास जलमग्न है. ऐसे में पलिया तहसील का संपर्क पूरी तरीके से जिला मुख्यालय से कट गया है. हम भी नहीं जा पा रहे हैं. कोशिश में लगे हुए हैं. रेल ट्रैक भी बुरी तरीके से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में पलिया इलाका परेशानी में है.