लखीमपुर खीरीः जिले में भाजपा विधायक और उनके पुत्र का अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गाली-गलौज कर रही भीड़ के साथ विधायक और उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक जिले के एक कस्बे में एक शख्स ने अपने आप को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए आए दिन शराब के नशे में हुड़दंग करता रहता है. बीती रात ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से नशे की हालत में शख्स अभद्रता कर रहा था. तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसको थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया. जिसके बाद भाजपा विधायक और उनके पुत्र अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए. साथ ही थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.