लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके और वर्तमान में मोहम्मदी इलाके से भाजपा के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जिले में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया है. विधायक ने लिखा है कि जिले में कोरोना की भयावहता बढ़ती चली जा रही है और ऑक्सीजन की भारी कमी है. ऐसे में जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने का कष्ट करें.
जिला कोरोना की महामारी से जूझ रहा
विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा है कि कोरोना अब गांव-गांव में फैल गया है. ऐसा कोई गांव नहीं है जहां कोरोना न फैला हो. ऐसी आपदा की घड़ी में उन्होंने अपनी निधि से तहसील क्षेत्र में 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग की थी, वो भी पूरी नहीं हुई. विधायक ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि जिला कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. हम लोग असहाय होकर अपने लोगों को मरता देख रहे हैं. किसी को बचा नहीं पा रहे हैं. ऐसा कोई गांव नहीं जहां कोरोना न हो. आगे पत्र में विधायक लोकेंद्र प्रताप ने सीएम योगी को लिखे पत्र में लिखा कि हम सभी विधायकों ने भी जिले में अपनी निधि से 10-10 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की मांग की वो भी पूरी नहीं हुई.