लखीमपुर खीरी: भाजपा विधायक मोहम्मदी लोकेंद्र प्रताप सिंह और उनके पुत्र वैभव का अपने समर्थकों के साथ कोतवाली मोहम्मदी में हंगामा करते हुए शोसल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ था. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने इस पूरे घटनाक्रम को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ? वहीं मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा विपक्ष द्वारा लगाए आरोप अगर सिद्ध हो जाते हैं तो वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगे.
भाजपा विधायक लोकेंद्र ने कहा कि घटनाक्रम के समय हम लोग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा के कार्यक्रम में थे उसी वक्त सूचना मिली कि हमारा युवा मोर्चा का एक कार्यकर्ता शिब्बू सिंह घर जा रहा था. एक छोटी सी घटना होती है, नशे में वह सड़क पर कुछ अपने आप में बोलता हुआ चला जा रहा था जो कि अमूमन लोग नशे में करते हैं. इस दौरान वहां ड्यूटी कर रही मोहम्मदी पुलिस ने उस कार्यकर्ता टोंका की शराब पीकर कहां घूम रहे हो, बत्तमीजी करते हो इतना कहते हुए थाने लाकर उसको हवालात में बंद कर दिया.
विधायक ने पूरे मामले को सिरे से खारिज कर दिया आरोप सिद्ध हुआ तो राजनीति से से दे दूंगा इस्तीफा
थाने में गाली गलौज कर युवक को छुड़ाने के सवाल पर विधायक ने पूरे मामले को सिरे से खारिज कर दिया. विधायक ने कहा कि न कोई गाली गलौच हुई है न ही किसी को जबरदस्ती छुड़ाया गया है. जबकि वायरल वीडियो में विधायक और उनके पुत्र वैभव की मौजूदगी में जमकर गाली गलौज सुनाई दे रही है. विधायक लोकेंद्र ने कहा विपक्ष द्वारा मेरे ऊपर लगाए आरोप अगर सिद्ध हो जाते हैं तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. हांलकि अभी पूरे मामले में पुलिस की कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आई है.
विधायक पर क्या है आरोप
वायरल वीडियो में गाली गलौज कर रही भीड़ के साथ मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र और उनके बेटे वैभव भी नज़र आ रहे थे. मोहम्मदी कस्बे में शिब्बू सिंह नाम का एक व्यक्ति जो कि अपने आप को भाजपा कार्यकर्ता बताता है वो आए दिन शराब के नशे में हुड़दंग करता रहता है. बीती रात मोहम्मदी के रामलीला चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से नशे की हालत में शिब्बू सिंह अभद्रता कर रहा था. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया था, जिसके बाद विधायक लोकेंद्र उनके पुत्र वैभव अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए. वायरल वीडियो में विधायक के साथ मौजूद भीड़ थाने के अंदर पुलिस कर्मियों के खिलाफ भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग कर रही है. आरोप है कि कुछ ही देर बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने में बंद शिब्बू सिंह को छुड़ा ले गए थे.