लखीमपुर खीरीः बीजेपी विधायक अरविंद गिरी ने बजाज चीनी मिल के मालिक कुशाग्र बजाज समेत चार अफसरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. किसानों का पिछले साल का गन्ना मूल्य भुगतान न करने पर बजाज हिंदुस्तान के मालिक कुशाग्र बजाज पर एफआईआर कराई गई है. इधर गोला पलिया चीनी मिल के किसानों के बकाया भुगतान को लेकर धरना आज रविवार को भी जारी रहा.
गोला से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी ने गोला चीनी मिल के मालिक कुशाग्र बजाज यूनिट हेड ओमपाल सिंह, कारखाना प्रबंधक आरके मिश्रा, विधि सलाहकार अवनी कुमार पांडेय के खिलाफ गोला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक अरविंद गिरी ने तहरीर में लिखा है कि कूट रचना करके इन लोगों ने मेरे मान को क्षति पहुंचाई है. गन्ने का पेमेंट करने के लिए 10 नवंबर का वक्त दिया था पर उसे पूरा नहीं किया. किसानों के गन्ने का 274 करोड़ रुपये बजाज चीनी मिल गोला पर बकाया है. जिस पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन चीनी मिल के मालिक कुशाग्र बजाज और अफसर मिलकर किसानों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. केन एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. इसलिए इनके खिलाफ एफआईआर गोला कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 419, 420, 406, 467, 468 धाराओं में बजाज चीनी मिल के मालिक कुशाग्र बजाज और मिल के तीन अफसरों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
खीरी जिले में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गोला और पलिया बजाज चीनी मिलों में चल रहा है. प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहे पलिया चीनी मिल के किसानों ने एक रैली निकालकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की. वहीं गोला में भी गेट के बाहर किसान धरने पर बैठे रहे. किसान बराबर गन्ना बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं.