लखीमपुरखीरी:हर्ट अटैक से दिवंगत हुए भाजपा विधायक अरविंद गिरी की अंत्येष्टि बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ की गई. विधायक के फार्म हाउस पर बनाए गए समाधि स्थल पर अश्रुपूर्ण नेत्रों से लोगों ने अपने जनप्रिय नेता को विदाई दी. बीजेपी विधायक के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हजारो लोग शामिल हुए. इस मौके पर सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन सहित तमाम बीजेपी नेता/कार्यकर्ता शामिल हुए.
मंगलवार को लखनऊ जाते समय कार में आया था हर्ट अटैक
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोलगोकर्णनाथ विधानसभा(139) से भाजपा विधायक अरविंद गिरी की मंगलवार को कार से लखनऊ जाते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. लखनऊ जाते समय सिधौली के पास उन्हें हार्ट अटैक आया था. अटैक आने के बाद विधायक को उनके गनर और ड्राइवर ने हिन्द अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद विधायक को मृत घोषित कर दिया था. बीजेपी विधायक की मौत पर सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख प्रकट किया था.