लखीमपुर :भाजपा नेता नरेश अग्रवाल बुधवार को जिले में आए थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के 'ड्रम' वाले बयान पर जवाब दिया कि अगर अखिलेश इस चाचा को ड्रम भेजना चाहते हैं तो अपने पापा और चाचा को भी ड्रम भेज दें.
नरेश अग्रवाल बोले, अखिलेश पापा और चाचा को भी ड्रम भिजवा दें - लखीमपुर न्यूज
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल बुधवार को लखीमपुर पहुंचे थे. इस दौरन उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और आजम खान को देश का कोढ़ बताया.
नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बोले अखिलेश ने मुझे जिस तरह बेइज्जत कर निकाला तभी भाजपा ज्वॉइन की. समाजवादी पार्टी में मैं जब तक रहा मुलायम सिंह यादव की वजह से हम नेता थे.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में आरोप तो लगते ही रहते हैं. अमेठी छोड़ वायनाड से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर नरेश बोले क्यों नहीं अमेठी कमजोर लग रही होगी इसीलिए वह चले गए. आजम खान के सवाल पर नरेश अग्रवाल बोले, वह देश की राजनीति का कोढ़ है. आजम खान जैसे लोगों पर तो पूरी तरह से बैन लगना चाहिए.