लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी (Lakhimpur Kheri BJP) ने धौरहरा विधानसभा के प्रत्याशी (Dhaurahra Assembly BJP Candidate) का चेहरा बदल दिया है. बीजेपी ने लखीमपुर के आठ विधानसभा सीटों में से केवल धौरहरा विधानसभा (Dhaurahra Vidhan Sabha) का प्रत्याशी बदला है, बाकी सातों सीटों पर पुराने चेहरों के साथ ही भाजपा चुनावी रण में उतरेगी.
बता दें कि तराई के खीरी जिले में आठ विधानसभा सीटें (Lakhimpur Kheri Vidhan Sabha List) हैं. सभी आठों सीटों पर बीजेपी ने 2017 में जीत का परचम लहरा कर अपना रिकार्ड बनाया था. ये चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ था कि जिले की सभी सीटों पर भाजपा ने कमल खिला दिया हो.
2017 में बीजेपी पलिया विधानसभा में बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी ने जीत दर्ज की थी. यही हाल गोला विधानसभा का रहा. कभी सपा के दिग्गज नेता की पहचान रखने वाले गोला से तीन बार विधायक रह चुके अरविंद गिरी ने कांग्रेस के हाथ और बसपा के हाथी को आजमा कर कमल का साथ पकड़ा और कमल खिल भी गया और अरविंद गिरी बीजेपी से विधायक बन गए.
यह भी पढ़ें:भाजपा के खाते से अपना दल को मिली सीटें, पार्टी ने तीन और प्रत्याशी घोषित किए
श्री नगर विधानसभा पर पहली बार 2017 में लड़ी मंजू त्यागी खीरी से पहली बार विधायक बनकर लखनऊ विधानसभा पहुंची. कस्ता विधानसभा और मोहम्मदी विधानसभा पर भी क्रमशः सौरभ सिंह सोनू और लोकेंद्र प्रताप सिंह भी पहली बार विधायक बने. सदर लखीमपुर से पीस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए योगेश वर्मा भी जीत गए.