उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: भीड़ ने की दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - lakhimpur kheri indira nagar village

यूपी के लखीमपुर खीरी का ऐसा मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने एक दलित युवक की खंभे से बांधकर पिटाई कर डाली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित की मां

By

Published : Oct 16, 2019, 6:27 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के पलिया इलाके में स्थित इंदिरा नगर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दबंग दलित युवक की खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. वहीं गांव के लोग तमाशबीन बने दिख रहे हैं. पिटाई के दौरान युवक बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन कोई सुनने वाला कोई नहीं था.

भीड़ ने की दलित युवक की बेरहमी से पिटाई.
  • जिले के पलिया इलाका स्थित इंदिरा नगर गांव का मामला है.
  • महेश अपना पैसे लेने रियासत के घर में गया हुआ था, लेकिन उसने कहा शाम को आना.
  • महेश शाम को पहुंचा तो रियासत के परिवार वालों ने उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
  • वीडियो मौके पर स्थानीय लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया,
  • पीड़ित की मां कामना पलिया थाने में अपनी फरियाद लेकर गई, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई.

महेश की मां ने बताया बेटा पैसा लेने गया था, लेकिन पैसा नहीं दिया. बदले में उसको इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. वहीं पुलिस ने बताया कि मामला पैसे का नहीं बल्कि महेश किसी के घर घुस गया था. हालांकि पीड़ित महेश की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें:लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े भाजपा नेता की बहन से चेन छिनैती की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details