लखीमपुर खीरी:प्रवासी मजदूरों की बैंकों में भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसका हल निकाला है. जिसमें अब जनपद में प्रवासी मजदूरों के ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस का सहारा लिया जाएगा.
दरअसल, सूबे की सरकार ने प्रवासी कामगारों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया था. इसके लिए बैकों में लगातार प्रवासी श्रमिकों की भीड़ हो रही थी. बैंकों में भीड़ के चलते नए खाते न खुल पाने से प्रवासी मजदूरों को सरकार की तरफ से दिए जा रहे आर्थिक मदद में परेशानी हो रही थी. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बेहतरीन विकल्प पोस्ट ऑफिस का ढूंढ निकाला है. जिसमें अब जनपद में प्रवासी मजदूरों के ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस का सहारा लिया जाएगा.
डीएम ने डाक अधीक्षक के साथ बनाई रणनीति
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके श्रमिकों के बैंक खाते जुटाने के लिए रणनीति बनाई. इस रणनीति के तहत जब बैंक खाते जुटाने का काम शुरू हुआ है, तो कई प्रवासी कामगारों के पास बैंक खाते न होने की बात भी प्रकाश में आई. जिलाधिकारी ने इसका भी हल उन्होंने निकाल लिया. डीएम ने खीरी मण्डल के डाक अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ बैठक कर प्रवासी कामगारों के खाते उन्हीं के गांव में खुल जाएं इस पर रणनीति बनाई.
इस रणनीति के मुताबिक प्रशासन अपनी देखरेख में इण्डियन पोस्ट बैंक सर्विसेज के माध्यम से उन प्रवासी कामगारों के खाते खुलवाएगा जो खाते की सुविधा से वंचित है. हालांकि पूरी रणनीति के तहत फील्ड में प्रवासी कामगारों के खाते खुलवाने सहित पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने हेतु एक नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. जो इस पर अपनी रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी को सौंपेगा.