लखीमपुर खीरी: यूपी सरकार के परिवहन मंत्री और खीरी जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने शनिवार को खीरी जिले में जिला योजना की बैठक ली. विभागीय अफसरों से विभागीय कार्यों का ब्योरा लिया. सरकार की योजनाओं की प्रगति भी जानी. मंत्री अशोक कटारिया ने कुछ अफसरों की तारीफ की तो कुछ की क्लास भी ली. जिले में अवैध खनन की शिकायतों पर मंत्री नाराज हुए. डीएम एसपी को आदेश किए कि अगली मीटिंग में अवैध खनन की शिकायत न मिले.
लखीमपुर खीरी: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने की जिला योजना की बैठक - जिला योजना की बैठक
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शनिवार को जिला योजना की बैठक की. जिला योजना की बैठक में मंत्री ने अफसरों को मीटिंग में जनता से मिलने की नसीहत दी और कहा कि जनता की सेवा करना सबका कर्तव्य है.
इसे भी पढ़ें-केजरीवाल ने 400 दिनों तक दबाए रखी कन्हैया कुमार की फाइल: अजय मिश्रा
किसानों को सौंपे किसान क्रेडिट कार्ड
मंत्री अशोक कटारिया ने किसान सम्मान योजना में किसानों के बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड भी तमाम किसानों को सौंपे. अफसरों ने मंत्री को बताया कि जिले में 48000 किसान क्रेडिट कार्ड सैंक्शन हो चुके हैं. पत्रकारों ने मंत्री के बाहर निकलने पर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में हुए कथित नियुक्ति घोटाले पर सवाल किये भी बोले, हमारी सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. योगी सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता. चाहे वह नौकरी में हो या किसी और मामले में. मंत्री बोले इस मामले की भी जांच कराई जाएगी.