लखीमपुर खीरी:कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार तो हो गया, लेकिन उनका अंतिम सफर अब भी अधूरा है. लखीमपुर खीरी में करीब 250 कोरोना मरीजों की अस्थियां अब भी श्मशान घाट में रखी हुई हैं. श्मशान घाट प्रबंधन इस आस में इन्हें संभाले हुए है कि शायद कोई अपना इन अस्थियों को कभी भी लेने आ जाए.
लगातार बढ़ रही अस्थियों की संख्या
लखीमपुर शहर में स्थित श्मशान घाट में 250 से ज्यादा अस्थियां रखी हुई हैं. इनमें से ज्यादातर अस्थियां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की हैं. कई कारणों से मृतकों के परिजन अंतिम संस्कार के बाद फूल चुनने और उसके बाद अस्थियां लेने के लिए श्मशान घाट में नहीं आ रहे हैं. ऐसे में श्मशान घाट में लगातार अस्थियों की संख्या बढ़ रही है. इसके पीछे कई कारण भी हैं. संक्रमित होने से जिनकी मौत हुई है, परिवार के सदस्यों को भी डर है कि वह भी संक्रमित हो सकते हैं. इसके अलावा लॉकडाउन होने को भी कारण माना जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारी, इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी