लखीमपुर खीरी : जिले में भू-माफियाओं से पुलिस और वन विभाग ने मिलकर 20 एकड़ जमीन खाली कराई. एसपी पूनम शनिवार को उक्त जमीन देखने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से एक पौधा लगाया. इसके बाद खाली कराई जमीन पर पुलिस वन विभाग और राजस्व के अफसरों ने प्लांटेशन ड्राइव चलाई.
इंडो-नेपाल बॉर्डर के सिंगाही थाना क्षेत्र में नौरंगाबाद पर भू-माफियाओं ने बरसों से वन विभाग की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था. दुधवा बफर जोन के डीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने वन भूमि को खाली कराने को लेकर भूमि का चिह्नीकरण कराया, लेकिन दबंग जमीन खाली नहीं कर रहे थे. जिसपर पुलिस के सहयोग से 100 बीघे जमीन को खाली कराया गया. इसके बाद फिर दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की.
लखीमपुर खीरी: भू-माफियाओं से खाली कराई गई 20 एकड़ जमीन - लखीमपुर खीरी की खबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भू-माफियाओं से पुलिस और वन विभाग ने 20 एकड़ जमीन खाली कराई. एसपी पूनम ने उक्त जमीन पर पौधरोपण किया.
इसके बाद फिर डीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने एसपी खीरी पूनम से सम्पर्क किया. दोनों की साझा रणनीति बनी. जमीन फिर वन विभाग ने कब्जे में ली और उस पर सीएम योगी के वन महोत्सव कार्यक्रम में पौधरोपण किया. निघासन एसडीएम ओपी गुप्ता ने भी पौधा लगाया. पुलिसकर्मियों ने भी प्लांटेशन ड्राइव में हिस्सा लिया.
डीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि जमीन करीब आठ हेक्टेयर में है. जो दबंगों ने कब्जा कर रखी थी. एसपी खीरी पूनम से सहयोग लेकर ही यह कब्जामुक्त की गई है. अब यहां पूरी जमीन पर प्लांटेशन कराया गया है.