लखीमपुर खीरी:एमएलसी चुनाव में लखीमपुर खीरी जिले से जारी उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे अनूप गुप्ता का नाम चल रहा है. अनूप गुप्ता वैसे तो प्रदेश में भाजपा प्रदेश मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों की मानें तो लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता एमएलसी उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी यूपी में बड़े बहुमत से दोबारा सत्ता में आई है. इसके बाद एमएलसी का टिकट लेने वालों की भी होड़ लगी हुई है. पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर तमाम नेता एमएलसी का टिकट पाने की जुगत में जुड़े हुए हैं.
वहीं अगर बात लखीमपुर खीरी की करें तो यहां एमएलसी के टिकट के लिए एक लंबी फेहरिस्त है. भाजपा प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, विनोद मिश्रा और जिला पंचायती में दो-दो बार धाक जमा चुके डॉ. नरेंद्र सिंह, वर्तमान जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ ही जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, इतेंद्र वर्मा समेत कई अन्य नाम चर्चा में थे. लेकिन इनमें सबसे आगे अनूप गुप्ता, शरद बाजपेई, विनोद मिश्रा और नरेंद्र सिंह का नाम प्रमुखता से टिकट की होड़ में है.
इसे भी पढ़ें - यूपी सरकार देगी साल में दो मुफ्त LPG सिलिंडर लेकिन..