उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी से भाजपा के MLC टिकटार्थियों की सूची में अनूप गुप्ता सबसे आगे - पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई

एमएलसी चुनाव में लखीमपुर खीरी जिले से जारी उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे अनूप गुप्ता का नाम चल रहा है. अनूप गुप्ता वैसे तो प्रदेश में भाजपा प्रदेश मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों की मानें तो लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता एमएलसी उम्मीदवार हो सकते हैं.

anoop gupta will be bjp mlc candidate from kheri  Lakhimpur Kheer latest news  etv bharat up news  MLC टिकटार्थियों की सूची  अनूप गुप्ता सबसे आगे  टिकटार्थियों की सूची में अनूप गुप्ता  Anoop Gupta tops  list of names of BJP MLCs  एमएलसी चुनाव में लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता  पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई  केंद्रीय मंत्री अमित शाह
anoop gupta will be bjp mlc candidate from kheri Lakhimpur Kheer latest news etv bharat up news MLC टिकटार्थियों की सूची अनूप गुप्ता सबसे आगे टिकटार्थियों की सूची में अनूप गुप्ता Anoop Gupta tops list of names of BJP MLCs एमएलसी चुनाव में लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई केंद्रीय मंत्री अमित शाह

By

Published : Mar 18, 2022, 9:27 AM IST

लखीमपुर खीरी:एमएलसी चुनाव में लखीमपुर खीरी जिले से जारी उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे अनूप गुप्ता का नाम चल रहा है. अनूप गुप्ता वैसे तो प्रदेश में भाजपा प्रदेश मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों की मानें तो लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता एमएलसी उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी यूपी में बड़े बहुमत से दोबारा सत्ता में आई है. इसके बाद एमएलसी का टिकट लेने वालों की भी होड़ लगी हुई है. पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर तमाम नेता एमएलसी का टिकट पाने की जुगत में जुड़े हुए हैं.

वहीं अगर बात लखीमपुर खीरी की करें तो यहां एमएलसी के टिकट के लिए एक लंबी फेहरिस्त है. भाजपा प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, विनोद मिश्रा और जिला पंचायती में दो-दो बार धाक जमा चुके डॉ. नरेंद्र सिंह, वर्तमान जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ ही जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, इतेंद्र वर्मा समेत कई अन्य नाम चर्चा में थे. लेकिन इनमें सबसे आगे अनूप गुप्ता, शरद बाजपेई, विनोद मिश्रा और नरेंद्र सिंह का नाम प्रमुखता से टिकट की होड़ में है.

MLC टिकटार्थियों की सूची में अनूप गुप्ता सबसे आगे

इसे भी पढ़ें - यूपी सरकार देगी साल में दो मुफ्त LPG सिलिंडर लेकिन..

टिकट के लिए दिल्ली तक चल रही परिक्रमा

एमएलसी का टिकट पाने वालों की गणेश परिक्रमा लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चल रही है. संगठन से लेकर मंत्री विधायकों और केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क साधे जा रहे हैं, ताकि किसी तरह से टिकट पाया जा सके. सूत्रों की मानें तो कई ऐसे भी दावेदार हैं, जो सीधे केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सुनील बंसल से जुगाड़ फिट करने की कोशिश में लगे हैं. कुछ टिकटार्थी तो दिल्ली और लखनऊ में बोरिया बिस्तर लेकर लेटे हुए हैं.

लेकिन भाजपा सूत्रों की मानें तो इस बार एमएलसी टिकट की दौड़ में अनूप गुप्ता सबसे आगे चल रहे हैं. पूर्णकालिक सदस्य व संगठन से वर्षों से जुड़े अनूप गुप्ता को पार्टी लखीमपुर खीरी से एमएलसी का टिकट दे सकती है. हालांकि स्थानीय कोई भी नेता अभी इस बात पर बात करने को तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details