उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे ही प्रयास में पीसीएस टॉप टेन में शामिल हुए अमित सिंह - साइंस फिक्शन पढ़ने के शौकीन

लखीमपुर खीरी के अमित सिंह ने दूसरे प्रयास में पीसीएस की टॉप टेन सूची में शामिल हुए. अमित का सपना आईएएस बनने का है.

दूसरे प्रयास में पीसीएस टॉप टेन में शामिल हुए अमित सिंह
दूसरे प्रयास में पीसीएस टॉप टेन में शामिल हुए अमित सिंह

By

Published : Oct 19, 2022, 10:09 PM IST

लखीमपुर खीरीः पीसीएस की टॉप टेन (PCS top ten) लिस्ट में खीरी जिले के मूल निवासी अमित सिंह का भी नाम है. अमित ने ये सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की है. वे अपनी इस सफलता से खुश तो हैं, पर उनका सपना आईएएस बनने का है.


बता दें कि ईसानगर इलाके के रायपुर गांव के घर में रेलवे से रिटायर्ड अमित के पिताजी और माता जी के अलावा चाचा-चाची और पूरा परिवार रहता है. रिटायर होने के बाद अमित के पिताजी भी खेती किसानी से जुड़े हुए हैं. अमित सिंह का नाम पीसीएस की टॉप टेन लिस्ट में आया है.

वहीं, अमित ने ईटीवी भारत को बताया कि ये उनका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के रूप में चयनित हो चुके हैं. अमित सिंह वर्तमान में बहराइच के डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. अमित ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं. वह चार बहनों और छह भाइयों के परिवार में अमित ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च से बीएसएमएस किया था. भोपाल से इंटीग्रेटेड एमएससी कर चुके हैं.


साइंस फिक्शन पढ़ने के शौकीन अमित सिंह कहते हैं,'उन्हें बचपन से ही अफसर बनने का शौक था.आइजेक असिमोव और ट्रेड चेक उनके पसंदीदा साइंस फिक्शन राईटर हैं. क्रिकेट और फुटबॉल खेलने के शौकीन अमित कि पसंदीदा फिल्म पान सिंह तोमर है. जबकि उनके पसंदीदा अभिनेता इरफान खान हैं. अमित सिंह कहते हैं कि अभी उनका यह सफर पूरा नहीं हुआ है. टॉपर में शामिल होने की उनको खुशी तो है ही, पर उनका सपना अभी आईएएस बनने का है. अमित आईएएस के चार अटेंप्ट दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बस्ती के बाढ़ प्रभावित गांवों का राज्य मंत्री ने किया दौरा, बांटी राहत सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details