उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः बच्चा चोर गैंग के संदेह में एंबुलेंस पर हमला, 2 स्वास्थ्य कर्मी घायल - बच्चा चोर गैंग के संदेह में एंबुलेंस पर हमला

उत्तर प्रदेश के लखीपुर खीरी में स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चा चोर समझ पीटने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बीच बचाव करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला.

ग्रामीणों का एंबुलेंस पर हमला.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:30 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर जहां एक ओर प्रशासन सक्रियता और सतर्कता के दावे कर रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ हमला कर दिया. इस हमले में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और दो स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर किया हमला.

पोस्टर लगाकर किया गया था जागरूक

  • जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें एक बार फिर उठ रही हैं.
  • थाना ईशानगर इलाके के जगदीशपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
  • ग्रामीणों ने एंबुलेंस तोड़ दी साथ ही उसमें सवार कर्मचारियों की पिटाई कर दी.
  • इस मामले में ईशानगर थाने में एक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
  • वहीं सीएमओ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

इसे भी पढ़ें-सुनो सरकार... सूबे के हर शहर-कस्बे से चोरी हो रहे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details