उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की बनाई सबसे बड़ी पोर्ट्रेट, यूपी के अमन गुलाटी का गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले अमन गुलाटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. अमन ने अकेले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 4416 फीट की पोट्रेट बना कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

अमन गुलाटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज.

By

Published : Nov 1, 2019, 7:41 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के अमन गुलाटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. कारण यह है कि अमन ने अकेले ही विश्व की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 4416 फीट की महात्मा गांधी की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने वाले अमन गुलाटी को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड ने सर्टिफिकेट जारी किया है. वहीं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने अमन गुलाटी को सम्मानित किया.

अमन गुलाटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज.

यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले ही दर्ज है नाम
नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले अमन सिंह गुलाटी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर में दो अक्टूबर को 4416 फीट की ड्राइंग बनाई थी. 30 अक्टूबर को अमन गुलाटी को गिनीज बुक की तरफ से मैसेज आया है कि उनका नाम गिनीज बुक में इंडिविजुअल सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने के रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गया है. अमन का गिनीज बुक में नाम दर्ज हो जाने के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने भी अमन को बधाई दी है.

पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कोहरे के साथ ठंड ने दी दस्तक, आवागमन बाधित

अमन इसके पहले सबसे बड़ी राखी और गुरु गोविंद सिंह की पेंटिंग बनाकर यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. अमन गुलाटी कहते हैं यह मेरे लिए खुशी की बात है. मेरे शुभचिंतकों और और चाहने वालों को भी ढेरों शुभकामनाएं हैं जिनकी वजह से मैं ऐसे काम कर पा रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details