लखीमपुर खीरी:आल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबेर को सीतापुर में दर्ज मुकदमे में भले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई हो, पर अब लखीमपुर खीरी पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को एक साल पहले दर्ज 153A के मामले में वारंट बी तामील कराया है. लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मोहम्मद जुबैर पर दर्ज एक मुकदमे में उन्हें वारंट बी तामील कराया गया है. मोहम्मद जुबैर को 11 जुलाई को कोर्ट ने तलब किया है.
ये था मामला
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी के रहने वाले सुदर्शन न्यूज चैनल के जिला संवाददाता आशीष कुमार कटियार ने एसीजेएम कोर्ट मोहम्मदी कोतवाली पुलिस और लखीमपुर खीरी एसपी को एक शिकायती पत्र देकर आल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबेर पर 2021 में एक मामला दर्ज कराया था.