उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से दलित नाबालिग की मौत का आरोप, हंगामा - Lakhimpur Kheri news

लखीमपुर खीरी में पुलिस पर दलित नाबालिग को पीटकर मार डालने का आरोप लगा है. नाराज परिजनों ने इसे जमकर हंगामा किया.

ईटीवी भारत
परिजनों ने यह आरोप लगाया.

By

Published : Jan 23, 2022, 9:18 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में नाबालिग दलित की पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगा है. इससे गुस्साई भीड़ ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मामला इंडो नेपाल बॉर्डर के खीरी जिले के सम्पूर्णानगर कोतवाली इलाके के खजुरिया चौकी का है. परिजन खजुरिया चौकी इंचार्ज और स्टाफ पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

देर शाम एसपी संजीव सुमन भी पहुंचे. पुलिस के काफी मान-मनौव्वल और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन के बाद भीड़ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. एसपी संजीव सुमन का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी.

परिजनों ने यह आरोप लगाया.


सम्पूर्णानगर कोतवाली इलाके के कमलापुर के रहने वाले थारू जनजाति के 17 साल के नाबालिग राहुल के ऊपर उसी के चाचा ने 17 जनवरी को मोबाइल चोरी का आरोप लगाया. शिकायत खजुरिया चौकी में की गई थी. 19 जनवरी को पुलिस ने राहुल को चौकी बुलाया और आरोप है कि इलाके के कुछ लोगों के प्रभाव में चौकी इंचार्ज खजुरिया ने राहुल की बेरहमी से पीटा. राहुल की तबीयत बिगड़ी तो कमलापुर के प्रधान गुरबाज सिंह ने जाकर सिफारिश की तो पुलिस ने छोड़ दिया.

घर में राहुल की हालत काफी बिगड़ गई. राहुल की मां रीता देवी और बहन ने बताया कि पुलिस ने राहुल की बुरी तरह से पीटा था. उसकी कमर से नीचे गहरे चोट के निशान बने हुए थे. परिजनों ने युवक को पलिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण राहुल की शनिवार रात मौत हो गई.

इससे नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने. जिला पंचायत तरसेम सिंह भी धरने पर बैठ गए. सीओ संजय नाथ तिवारी और तहसीलदार आशीष कुमार भी पहुंच गए. परिजनों ने मांग की कि खजुरिया चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सिंह, सिपाही सचिन कुमार, सिपाही महेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. सीओ ने परिजनों से तहरीर ली. परजिनों ने खजुरिया चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सिंह, सिपाही सचिन कुमार और सिपाही महेंद्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी.

ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद बोले-अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई, उनके खिलाफ नहीं उतारूंगा प्रत्याशी...

सीओ ने लिखित आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही.

इस बारे में एसपी संजीव सुमन का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मोबाइल चोरी की शिकायत पर राहुल को को बुलाया था. 19 जनवरी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. 20 जनवरी को राहुल की मां ने फिर घर पर राहुल से उसके चाचा आदि के पीटने की तहरीर पुलिस को दी थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर पलिया अस्पताल गए. परिजनों ने जो तहरीर दी है उसी पर मुकदमा लिख लिया गया है. मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम के बाद हत्या की वजह स्पष्ट होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details