उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट - लखीमपुर खीरी समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. चीन के बाद अब अन्य देशो में भी अब कोरोना वायरस का असर दिखाई देने लगा है.

etv bharat
इंडो नेपाल बॉर्डर पर कोरोना वायरस का अलर्ट.

By

Published : Feb 2, 2020, 11:07 AM IST

लखीमपुर खीरी: चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बोर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है, जिसके चलते एक डर का माहौल भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस से चीन में अब तक सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. चीन के बाद अब अन्य देशो में भी वायरस का असर दिखाई देने लगा है.

जानकारी देते सीएमओ.

भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिसको लेकर लखीमपुर खीरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा, तिकुनिया, चन्दन चौकी और खजुरिया बॉर्डर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लगा दी है. यही नहीं टीम के साथ स्थानीय पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और डॉगस्क्वायड द्वारा सीमा पर आने-जाने वालों पर निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबादः इंटरनेट पर सर्च कर रची थी बच्चों को बंधक बनाने की साजि

इसके साथ अगर कोई विदेशी नागरिक संक्रमित पाया जाता है तो उसे भारत मे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ अगर कोई भारतीय इस वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसके लिए सारी पर्सनल प्रोटेक्शन किट भी मौजूद है. उसे तत्काल 108 के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पलिया या निघासन भेजा जाएगा. साथ ही अगर कोई गंभीर रूप से ही बुखार या जुखाम से पीड़ित पाया जाता है तो उसके लिए जिला अस्पताल में छह बेड का स्पेशल वार्ड भी बना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details