लखीमपुर खीरी: चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बोर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है, जिसके चलते एक डर का माहौल भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस से चीन में अब तक सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. चीन के बाद अब अन्य देशो में भी वायरस का असर दिखाई देने लगा है.
भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिसको लेकर लखीमपुर खीरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा, तिकुनिया, चन्दन चौकी और खजुरिया बॉर्डर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लगा दी है. यही नहीं टीम के साथ स्थानीय पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और डॉगस्क्वायड द्वारा सीमा पर आने-जाने वालों पर निगरानी की जा रही है.