उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल के रास्ते भारत घुस सकते हैं जमाती, IB इनपुट के बाद बॉर्डर पर IG मुस्तैद

एसएसबी ने अलर्ट करते हुए चेताया है कि कुछ आसामाजित तत्व इंडो-नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में प्रवेश करना चाहते हैं. इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद लखनऊ आईजी जोन एसके भगत नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद हैं.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को अलर्ट रहने के निर्देश.
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को अलर्ट रहने के निर्देश.

By

Published : Apr 16, 2020, 6:18 PM IST

लखीमपुर खीरी: नेपाल से जमातियों के भारत आने वाली गतिविधियों पर इंटेलिजेंस एजेंसियों को इनपुट मिला है, जिसके बाद खुद लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद हैं. आईजी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर खुले रास्तों का मुआयना भी कर रहे हैं और एसएसबी खुफिया विभागों से सीधे संपर्क में भी हैं.

IB इनपुट के बाद बॉर्डर पर IG मुस्तैद.

दुधवा टाइगर रिजर्व की रास्तों का आईजी ने किया भ्रमण

आईजी ने मंगलवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के बीच बसे थारू इलाके की चंदनचौकी कोतवाली का मुआयना कर व्यवस्थाएं देखीं. आईजी ने पुलिसकर्मियों से अपना ध्यान रख ड्यूटी करने के निर्देश दिए. इंडो-नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. इसलिए सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, लेकिन अभी भी तमाम ऐसे खुफिया रास्ते हैं, जिनसे खुराफाती तत्व भारत से नेपाल आ जा सकते हैं.

दुधवा टाइगर रिजर्व की रास्तों का आईजी ने किया भ्रमण.

भारत में घुसने की फिराक में हैं नेपाल के जमाती

एसएसबी पुलिस ने जगह-जगह अस्थाई चौकियां बनाकर गश्त तेज कर दी हैं. पर इंटेलिजेंस को पता लगा था कि नेपाल की कुछ मस्जिदों पर रह रहे जमाती भारत में घुसने की फिराक कर रहे हैं. इसको लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती और बढ़ा दी गई है. जंगलों के बीच वाले रास्तों पर भी निगरानी तेज कर दी गई है. वहीं नदियों और नालों से होकर गुजरने वाले छोटे-छोटे रास्तों पर भी एसएसबी के जवानों और पुलिस की पैनी नजर है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को अलर्ट रहने के निर्देश

आईजी एसके भगत सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर की सीमा पर पहुंचे थे. पलिया में पहले उन्होंने सीओ और पुलिस के अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की. वहीं गुरुवार को आईजी ने हारू इलाके, जंगल के खुले और खुफिया रास्तों का भी जायजा लिया. उन्होंने इन इलाकों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के लिए एसएसबी और पुलिस अफसरों को निर्देशित किया.

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें सुरक्षा एजेंसियां-आईजी

आईजी एसके भगत एसएसबी अफसरों से भी मिले और पूरे बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था पर जायजा लेते रहे. उन्होंने कहा कि दोनों सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी खुराफाती तत्व नेपाल के रास्ते भारत न आने पाए न जाने पाए. इस पूरे लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details