उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर उत्साहित हैं कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच लखीमपुर खीरी में वीआईपी मूवमेंट शुरु हो गया है. रविवार को सीएम योगी के यहां जनसभा करने के बाद सोमवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जनपद में जनसभा करने जा रहे हैं.

डॉ. पूर्वी वर्मा के समर्थन में करेंगे प्रचार

By

Published : Apr 22, 2019, 9:25 AM IST

लखीमपुर खीरी :मौसम में लगातार बढ़ती गर्माहट के बीच राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. साथ ही इसमें हो रही वीआईपी मूवमेंट चुनावी माहौल में दिलचस्पी को और बढ़ा रहा है. सोमवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.

डॉ. पूर्वी वर्मा के समर्थन में करेंगे प्रचार

आज लखीमपुर में होंगे सपा प्रमुख

  • लखीमपुर खीरी के जीआईसी ग्राउंड में आज 11 बजे जनसभा आयोजित की जाएगी.
  • समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • इसके जरिए वह खीरी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा और धौरहरा से बसपा प्रत्याशी असद अहमद सिद्दीकी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे.
  • इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. आज की जनसभा में हजारों लोगों के आगमन की उम्मीद के साथ तैयारियां जोरों पर हैं. इस चुनाव में उन्हें जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं.
- सुनील कुमार लाला, पूर्व विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details