लखीमपुर खीरी:जिले में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूर्व विधायक की मौत की खबर के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में प्रदेश की जनता कानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
पूर्व विधायक की हत्या पर विपक्ष का योगी सरकार पर हमला - जितिन प्रसाद
लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस निर्मम हत्या से प्रदेश हिल गया है. वहीं कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने यूपी सरकार को जंगलराज करार दिया है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते कहा कि पुलिस की उपस्थिति में दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या और उनके पुत्र पर हुए कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद कहा कि तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गई. हमले में निर्वेंद्र को काफी गहरी चोटें आई थी. अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई. परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं.