उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: अखिलेश यादव ने अनुराग के लिए भेजा लैपटॉप, जानिए क्यों - lakhimpur khiri news

लखीमपुर खीरी के प्राइमरी स्कूल से पढ़कर अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में दाखिला पाए अनुराग की प्रतिभा के कायल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी हो गए. अखिलेश यादव ने अनुराग तिवारी के लिए एक लैपटॉप गिफ्ट में भेजा है.

samajwadi party
सपा के के राष्ट्रीय महासचिव ने अनुराग तिवारी को सौंपा लैपटॉप

By

Published : Jul 29, 2020, 10:00 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के तहसील के परासन गांव के अनुराग तिवारी ने अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुराग और उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने अनुराग तिवारी को लैपटॉप भेंट किया. उन्होंने कहा कि अनुराग ने सिर्फ जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम रौशन किया है.

बुधवार दोपहर राज्यसभा सांसद और सपा राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा और एमएलसी शशांक यादव अपने दल के साथ अनुराग तिवारी के गांव परासन पहुंचे. अनुराग को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक लैपटॉप और शुभकामना संदेश भी मिला.

अमेरिका के कार्नेल यूनिवर्सिटी में मिला है दाखिला
लखीमपुर खीरी जिले के तहसील के परासन गांव में रहने वाले साधारण किसान परिवार के अनुराग तिवारी ने इसी साल सीबीएससी से 98.2% अंक प्राप्त करके इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है. अनुराग ने पांचवी तक की शिक्षा परासन प्राइमरी स्कूल से प्राप्त की है. इसके बाद वह विद्याज्ञान की परीक्षा में बैठे थे और बोर्डिंग के तौर पर विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर में पढ़े हैं.

प्राइमरी स्कूल की मजबूत नींव और विद्याज्ञान में मिले कुशल निर्देशन के चलते ही अनुराग तिवारी ने सैट (SAT) की परीक्षा पास की और अमेरिका में कार्नेल यूनिवर्सिटी में दाखिला पाया है. अनुराग अब अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में बीए मैथ और अर्थशास्त्र की पढ़ाई करेंगे. अनुराग तिवारी बड़े होकर अर्थशास्त्री बनना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details