उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी: फरवरी माह में दिल्ली से बड़ी रेल लाइन से जुड़ जाएगा लखीमपुर, मंत्री अजय मिश्र टेनी ने दिखाई हरी झंडी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने मैलानी शाहगढ़ रेल रुट (Mailani Shahgarh Rail Route) पर स्पेशल ट्रेन का गुरुवार को उद्घाटन किया. इस दौरान 75 यात्रियों ने टिकट लेकर बड़ी लाइन की ट्रेन से सफर किया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:36 AM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ट्रेन को झंड़ी दिखाते हुए.

लखीमपुर खीरी:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर खीरी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि फरवरी माह से ट्रेन के चलने की पूरी संभावना है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मैलानी शाहगढ़ रेल रुट पर स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन किया. साथ ही हरी झंडी दिखाकर मैलानी जक्शन से शाहगढ़ के लिए रवाना किया.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जल्द ही फरवरी माह से दिल्ली, मैलानी बाया लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ के लिए ट्रेन दौड़ने लगेगी. मैलानी से पूरनपुर-शाहगढ़ जाने वाले 75 यात्रियों ने टिकट लेकर बड़ी लाइन की ट्रेन से सफर किया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व भारत स्काउट गाइड के रवि श्रीवास्तव, प्रीति कुमारी, मोहित कश्यप ने स्वागत गीत पर नृत्य कर उनका स्वागत किया. छोटी रेल लाइन से बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित होने के बाद मात्र शाहगढ़ स्टेशन तक ट्रेन संचालन करने में रेल विभाग को साढ़े 5 साल से अधिक का समय लग गया. बता दें कि 9 नवंबर से मैलानी से शाहगढ तक बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है.

मैलानी जंक्शन से चलने वाली स्पेशल गाड़ी बुधवार को मैलानी स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन को फूल और मालाओं से सजाया गया था. मैलानी जंक्शन के स्टेशन परिसर में उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अजय मिश्र टेनी ने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा पिछले 9 सालों में कई रेल परियोजनाओं को पूरा किया गया है. इस क्षेत्र में रेल के माध्यम से विकास के लिए प्रयास किया जा रहा था.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे पर बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेलवे का विकास तीव्रगामी हो रहा है. पूर्वाेत्तर रेलवे की सभी एमजी लाइनों को बीजी लाइनों में परिवर्तित किया जा रहा है. जो फरवरी 2024 में पीलीभीत रेलखंड चालू होने के पश्चात मैलानी जंक्शन देश के अन्य बड़े शहरों से सीधे जुड़ जाएगा. इस खुशखबरी का जनपद के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे हैं.

एनईआर लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेनों का संचालन निर्धारित कर दिया गया है. यहां ट्रेनों को समयसारिणी के हिसाब से रवाना किया जाएगा. इस मौके पर डीआरएम आदित्य कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, पलिया विधायक रोमी साहनी, नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी सहित कस्बें एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- यूपी की मुस्कान बनीं देश की टॉप वूमेन कोडर, 60 लाख के पैकेज पर इस कंपनी ने किया हायर

यह भी पढ़ें- 'जर्नी' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर बोले- वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था है बहुत खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details