लखीमपुर खीरीःजिले में तिकुनिया हिंसा कांड में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की बरसी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कुछ तत्वों ने हमारे जिले के माहौल को खराब करने का प्रयास किया है. माहौल खराब करने के दौरान बीजेपी के यह कार्यकर्ता अपने नेता को रिसीव करने जा रहे थे, जहां इनकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई.
हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्र, हरिओम मिश्र और श्यामसुंदर निषाद की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केंद्री मंत्री समेत कई बीजेपी के नेता शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये ऐसे पुष्प थे, कि इनका जीवन अभी शुरु ही हुआ था. इनके बहुत विकसित होने की संभावनाएं थी, लेकिन कुछ ऐसे तत्व कुछ ऐसे माहौल और इसी तरह का वातावरण बनाने में कुछ लोग माहिर होते हैं. उन्होंने इनकी हत्या कर दी, लेकिन हम सब अब सिर्फ संवेदनाएं ही व्यक्त कर सकते हैं. यह ऐसी घटना है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है.