लखीमपुर खीरी: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. जिले में 13 साल की नाबालिग किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. थाना ईसानगर के एक गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. सीएम मौन साधे हुए हैं, लेकिन उन्हें जवाब देना होगा. 15 दिन में पांच गंभीर वारदातें हुई हैं. बेटी और बहन यूपी में सुरक्षित नही हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हापुड़ में 6 वर्ष की बेटी की रेप बाद हत्या कर दी गई. जौनपुर में भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया. प्रतापगढ़ में तो भरी पंचायत में मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई. वहीं बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी से छेड़छाड़ की गई, जिससे उनकी दुर्घटना से मौत हो गई. ऐसी ही घटना लखीमपुर खीरी में देखने को मिली, जहां 13 साल की नाबालिग की रेप के बाद हत्या जैसी घृणित वारदात हुई.