उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में पराली जला रहे 4 किसानों पर कृषि रक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा - लखीमपुर खीरी में पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में फसलों के अवशेष जलाने पर किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भारत का यह पहला मामला है जिसमें पराली जलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

लखीमपुर खीरी में पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 20, 2019, 9:15 AM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान फसलों के अवशेष लगातार जला रहे है. इससे फसलों के साथ पर्यावरण भी असंतुलित हो रहा है. कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रेश कुमार गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला है जिसमें 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पराली जलाना कानूनन अपराध है इस मामले में थाना निघासन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. नासा की रिपोर्ट में भारत में पराली जलाने के चित्र जारी करने के बाद कार्रवाई हुई.

लखीमपुर खीरी में पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज.
  • लखीमपुर खीरी के थाना निघासन के गांव खैरटिया के प्रधान प्रगट सिंह, सज्जन सिंह, निर्मल सिंह और मेजर सिंह के नाम एफआईआर दर्ज हुई है.
  • यह किसान खेतों में बचे अवशेष धान, गन्ने आदि अवशेषों में आग लगा देते थे.
  • इससे कीट, पतंगे, मेढ़क सांप बिच्छु आदि कीट जलकर मर जाते थे जिससे पर्यावरण भी खराब होता था.
  • कानूनन रोक के बावजूद भी यह लोग नहीं मान रहे थे तब इनके खिलाफ एफआईआर की गई है.
  • सेटेलाइट के माध्यम से जिले में 29 स्थान को पराली जलाने के मामले में चिन्हित किया गया है.
  • इसके सत्यापन के दौरान यह कार्रवाई की गई है. इसी के साथ थाना भीरा इलाके में भी गन्ने के अवशेष जलाए गए.

कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश में यह पहला मामला है जिसमें एफआईआर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details